आशुतोष दुबे की कविता- पहले पहल कौन करे की पंक्ति "प्रेम दूरी से नहीं देरी से डरता है" से प्रेरित होकर लिखी गयी कविता।
अब तक पढ़ा था,
प्रेम की किताबों में,
प्रेम मन में साहस भरता है,
उसी मन में एक सवाल उठा है,
क्या प्रेम भी किसी से डरता है?
शायद हाँ या शायद नहीं,
या शायद मुझे पता नहीं।
शायद इसका कोई जवाब नहीं होगा,
इसका जवाब शायद शायद ही होगा।
प्रेम दूरी से नहीं,
पर देरी से डरता है।
प्रेम बेवफाई से तो कभी नहीं,
पर उसकी मजबूरी से डरता है।
प्रेम के बदले प्रेम नहीं मिला तो?
बस इसी ख़यालात से डरता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें